मेहंदी (Mehndi) लगाने से पहले सबसे पहले हाथों को अच्छे से साफ पानी से धो लें. इससे आपके हाथों में लगे हुए सारे डार्क पार्टिकल्स और डस्ट निकल जाएगी. उसके बाद ही हाथ पर मेहंदी का गाढ़ा-सा रंग चढ़ेगा. उसके बाद या से हाथों पर सिट्रोनेला ऑयल (मेहंदी का तेल) (Citronella oil) लगा लें. इससे मेहंदी का कलर डार्क चढ़ता है. अगर आपके पास मेहंदी का तेल नहीं है तो आप अचार का तेल भी लगा सकते हैं.
#DarkMehndi #MehndiTips #KarwaChauth #NewsNationTV